आगे तोह बड़ना ही है ,
मंजिल को तो पाना ही है ,
बड़ता चल तू ,चलता चलता तू ,
पर एक बार पीछे मुड़कर तो देख।
जीतना चाहता है न तू ,
मंज़िल को पाना चाहता है न तू ,
जीतेगा तू , कभी नहीं हारेगा तू ,
पर एक बार पीछे मुड़कर तो देख।
एक बार पीछे मुड़कर तो देख ,
कुछ लोगों को पीछे छोड़ दिया तूने,
जा, जा पकड़ ले उनका हाथ,
फिर न गिरेगा तू,न थकेगा तू ,
मंज़िल को पा लेगा तू ,
पर एक बार पीछे मुड़कर तो देख।